अलवर : पकड़ा गया हरियाणा का गिरोह, करते थे एटीएम कार्ड बदल चोरी

By: Ankur Fri, 11 Dec 2020 12:56:16

अलवर : पकड़ा गया हरियाणा का गिरोह, करते थे एटीएम कार्ड बदल चोरी

ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं और उन्हें इस बात का पता तक नहीं होता हैं। ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा गया हैं जो एटीएम कार्ड बदल चोरी करते थे। इसके लिए चोरी से ग्राहक के पिन नंबर देख लेते थे। अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए बदमाश हरियाणा के नूंह व पलवल जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी कार जब्त कर विभिन्न बैंकों के 67 एटीएम कार्ड बरामद किए है। तलाशी में बदमाशों के पास एक देशी कट्टा व दाे कारतूस भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली की एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के पैसे निकालने वाले गिरोह के बदमाश शहर में घूम रहे हैं।

सूचना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मोती डूंगरी स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ के पास वारदात की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश हरियाणा के नूंह मेवात जिले के तावडू थाना क्षेत्र के मालाका गांव निवासी अनवर मेव व राहिल मेव तथा पलवल जिले के थाना चंद हट क्षेत्र के घाटगेट निवासी ईसा खां हैं। इनके पास मिली स्विफ्ट डिजायर कार काे जब्त कर लिया।

तीनाें की तलाशी लेने पर 315 बाेर का एक देशी कट्टा, दाे कारतूस, विभिन्न बैंकों के 67 एटीएम कार्ड व एक पे टीएम कार्ड मिला। बरामद एटीएम कार्ड के बारे में विभिन्न बैंकों से जानकारी जुटाई जा रही है। वारदात से पहले गिरोह के बदमाश एटीएम मशीन काे हैक करते है। इसके बाद ग्राहकों काे बाताें में उलझाकर एटीएम बदल लेते हैं।

पुलिस पूछताछ में पता लगा कि गिरफ्तार बदमाश अनवर इस गैंग का सरगना है। वह एटीएम मशीन काे हैक करना जानता है। फिर ग्राहक के आने पर पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदल लेता है। ये लोग एटीएम बूथ के आस-पास खड़े रह कर ऐसे ग्राहकों का इन्तजार करते हैं, जिनको एटीएम से रुपए निकालना नहीं आते।

ग्राहकों को बातों में लगाकर उनका पिन नम्बर चोरी से देख लेते है औैर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। खुद के पास उसी बैंक का एटीएम रखते हैं। जिसे तुरंत बदल लेते हैं। उस समय ग्राहक काे कहते हैं कि एटीएम खराब है। उसके बाद ये लोग दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है।

ये भी पढ़े :

# कृषि कानून के मसले पर आक्रामक हुई बीजेपी, देशभर में होंगी 700 चौपाल

# जानिए क्या है आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी के अधिकार का आदेश, जिसके खिलाफ डॉक्टर आज 12 घंटे के हड़ताल पर

# सीकर : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने कर डाला कुल्हाड़ी से पिता पर हमला

# किसानों के दिल्ली-जयपुर हाईवे ब्लॉक के ऐलान के बाद एक्शन में पुलिस, 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

# मुंबई: ठाणे में पेड़ से लटकी मिली महिला समेत तीन बच्चों की लाश, पिछले डेढ़ महीने से थे लापता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com